वर्डप्रेस वेबसाइट की स्पीड कैसे बड़ाए: जब भी हम वर्डप्रेस पर कोई नई वेबसाइट बनाते है तो उसके साथ कुछ प्लगइंस और थीम को भी इंस्टाल करना होता है। इससे हमारी वेबाइट पर काफी डेटा स्टोर हो जाता है और हमारी वेबसाइट खुलने में काफी देर करती है। इसका दूसरा कारण ये भी हो सकता है कि आप कई थीम को इंस्टॉल कर देते हैं लेकिन उन्हें डिलीट करना भूल जाते है।
वेबसाइट की अच्छी स्पीड लाने के लिए हम क्या क्या नहीं करते है लेकिन यह स्पीड है, की कुछ दिनों बाद फिर से कम हो जाती है। क्या ऐसा कोई परमानेंट उपाय है, जिससे हमेशा के लिए मेरी वर्डप्रेस वेबसाइट की स्पीड बड़ायी जा सके ।
मेरे पास वर्डप्रेस वेबसाइट की स्पीड बढ़ाने के दो उपाय है, एक फ्री और दूसरा जिसमें आपके पैसे खर्च हो सकते है। इन उपाय को जानने से पहले हमें सबसे पले जानना होगा कि आखिर क्यों हमारी वेबसाइट की स्पीड कम हो जाती है।
वेबसाईट स्पीड कम होने के कारण
- Hosting
- Un-useful Plugins and Themes
- Images Size
- Heavy CSS
- Website Structure
इन सारे कारणों को कैसे कम किया जाता है यह हम फ्री वाले उपाय में जानेंगे।
फ्री में वर्डप्रेस वेबसाइट की स्पीड कैसे बड़ाए?
होस्टिंग: हमेशा एक बेहतर होस्टिंग का चुनाव करे। अक्सर कुछ नई होस्टिंग कंपनी आपको कम दामों पर होस्टिंग प्रोवाइड कर देती है, लेकिन इन्हीं कंपनी की होस्टिंग पर आपकी वेबसाइट कुछ ही दिनों में दम तोड़ देती है। इसलिए हमेशा अच्छी और भरोसेमंद होस्टिंग कंपनी पर ही विश्वास करे। मैंने अपनी इस वेबसाइट के लिए Hostinger की होस्टिंग खरीदी है। और इस होस्टिंग पर मुझे स्पीड से जुड़ी कोई भी दिक्कत अभी तक नहीं आती है।
Un-useful Plugins and Themes: वह पलगइंस जिनकी कोई जरूरत नहीं होती है उन्हें डिलीट कर देना चाहिए और साथ ही वह थीम्स जिन्हें आपने एक्टिवेट नहीं किया है उन्हें भी डिलीट कर देना चाहिए। इससे होस्टिंग सर्वर पर कम डेटा स्टोर रहता है और स्पीड अच्छी मिलती है। थीम चुनने से पहले इस बात का ध्यान जरूर रखें कि वह थीम कम से कम साइज और अच्छी स्पीड दे सके।
Images Size: जब आप कोई इमेज वेबसाइट पर अपलोड करते है तो ध्यान दे की उस इमेज का साइज 100KB से ज्यादा ना हो और क्वालिटी भी अच्छी आए। इसके लिए आप कुछ प्लगइन का भी उपयोग कर सकते है, लेकिन इससे आपकी वेबसाइट पर एक और लोड बड़ सकता हैं।
मै अपनी वेबसाइट की इमेज साइज को कम करने के लिए compressjpeg.com वेबसाइट का उपयोग करता हूं। जिससे मेरी इमेज का साइज 350KB से 85KB हो जाता है और क्वॉलिटी भी अच्छी बनी रहती हैं। इस तरह आपकी इमेज का साइज बिना प्लगइन के कम हो जाती हैं।
Website Structure and CSS: अक्सर हम अपनी वेबसाइट को बेहतर बनाने के लिए बहुत सारी css का उपयोग करने लग जाते हैं इससे हमारी वेबसाइट का structure तो अच्छा हो जाता है लेकिन साथ ही इसकी स्पीड भी कम हो जाती हैं। तो जितना हो सके अपनी वेबसाइट को साधारण बनाए रखने की कोशिश करते रहना चाहिए।
WP Rocket की मदद से वर्डप्रेस वेबसाइट की स्पीड कैसे बड़ाए?
यह काफी अच्छा प्लगइन है, जिसकी मदद से आप अपनी वेबसाइट की स्पीड 95+ (Google Insights) कर सकते है। इस प्लगइन की कीमत ज्यादा होने के कारण काफी लोग इसको खरीद नहीं सकते है और वह Nulled Plugin या GPL Plugin का इस्तेमाल करते है और उन्हें काफी अच्छा रिजल्ट नहीं मिल पाता है।
लेकिन आप WP Rocket प्लगइन को खरीदने का मन बना रहे है या आप इसे खरीद चुके है, तो आपको इसमें कुछ सेटिंग करनी होंगी जिससे इस प्लगइन की मदद से आपकी वेबसाइट की स्पीड बढ़ सकती है।
नीचे दिए गए इमेजेस को देख कर आपको समझने में आसानी होगी।
1. CACHE – Basic cache options
2.1 FILE OPTIMIZATION – Optimize CSS
2.2 FILE OPTIMIZATION – Optimize JS
3. MEDIA – LazyLoad, embeds, WebP
4. PRELOAD – Generate cache files, preload fonts
5. CDN – Integrate your CDN
WP Rocket की इन सेटिंग को करने से आपकी वेबसाइट की स्पीड बढ़ सकती हैं। तो आपको यह पोस्ट आपके कितने काम आयी है कॉमेंट करके जरूर बताएं। और आपको किसी और टॉपिक के बारे में जानकारी चाहिए तो भी आप कॉमेंट करके जरूर बताएं। धन्यवाद !